सैफ की फिल्म में एक्टिंग करना चाहते हैं ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा, मुलाकात के बाद जताई इच्छा
भजन सिंह बहुत खुश है उनका कहना है की सभी ने उन्हें शुक्रिया कह नमस्ते किया जिससे वो बहुत खुश है. सैफ ने मुझे वापस मिलने का वादा किया और कहा जब भी कोई मदद चाहिए याद करना.
भजन सिंह का कहना है की उनकी ज़िंदगी बदल गई है. लोग उन्हें बहुत प्यार करते है. सैफ और शर्मिला टैगोर की विनम्रता से बहुत ख़ुश हूं.
घटना वाली रात के बारे में सैफ ने कहा इतना तेज रिक्शा चला रहे थे जिससे दर्द तो हुआ पर तुमने जल्दी पहुंचा दिया.
भजन सिंह राणा का कहना है की सैफ का ड्राइवर बनने या किसी फ़िल्म में छोटा रोल मिले तो उसके लिए वो तैयार है.
बता दें मंगलवार को अस्पताल से डिस्चार्ज होकर सैफ घर आ चुके हैं. डॉक्टर ने सैफ को अभी 1 महीना आराम करने की हिदायत दी है.
सैफ की रीढ़ की हड्डी की सर्जरी हुई है. जिसके बाद उन्हें खास ध्यान रखने के लिए कहा गया है.
बता दें इस घटना के बाद से सैफ और उनके पूरे परिवार की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. मुबई पुलिस ने उनकी सिक्योरिटी बढ़ा दी है.