वो सुपरस्टार जिसने कभी नहीं दिया फिल्म के लिए ऑडिशन, सालों से कर रहा है इंडस्ट्री पर राज, पहचाना?
अगर आपने इन्हें पहचाना तो बता दें कि हम बॉलीवुड के सिंघम यानि अजय देवगन की बात कर रहे हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि अजय देवगन कभी भी इस इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे बल्कि उन्हें जबरदस्ती फिल्मों में लिया गया और आज सालों बाद भी अपने टैलेंट के दम पर सिनेमा पर राज करने लगे.
इस बात का खुलासा खुद अजय देवगन ने ही किया था. उन्होंने बताया कि वो कभी भी एक्टर नहीं बनना चाहते थे बल्कि उन्हें जबरदस्ती इस लाइन में लाया गया था.
इसी दौरान उन्होंने ये भी खुलासा किया कि आजतक उन्होंने कभी किसी फिल्म के लिए ऑडिशन नहीं दिया. एक्टर के पिता ने उन्हें पहली फिल्म करने के लिए कहा था. तब उन्होंने ये भी कहा था कि वो फिल्म नहीं करना चाहती. लेकिन उनके पिता ने उनकी भी नहीं सुनी.
दरअसल अजय देवगन के पिता वीरू देवगन इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टंट मास्टर थे. उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों के स्टंट कोरियोग्राफ किए थे.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ के लिए चर्चा में है. जिसमें वो तब्बू के साथ इश्क लड़ाते नजर आएंगे.
वहीं इसके अलावा इसी साल एक्टर की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ भी थिएटर्स में दस्तक देने वाली है. जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है.