एक्स बॉयफ्रेंड नागार्जुन के लिए आज भी धड़कता है तब्बू का दिल? इस बात से फैंस को मिला बड़ा हिंट
इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि एक वक्त पर तब्बू साउथ एक्टर नागार्जुन से बेइंतहा मोहब्बत करते थी. दोनों करीब 15 साल तक लिवइन रिलेशनशिप में भी रहे. लेकिन फिर अचानकर उनके ब्रेकअप की खबर सामने आई.
कहा जाता है कि तब्बू और नागार्जुन का रिश्ता टूटने की वजह एक्टर की पहली शादी थी. दरअसल जब इस कपल में प्यार परवान चढ़ा तो नागार्जुन पहले से ही शादीशुदा थे. जिसकी वजह से सालों रिलेशनशिप में रहने के बाद तब्बू एक्टर से अलग हो गई.
लेकिन कहते हैं ना कि प्यार छुपाए नहीं छुपता. अब हाल ही में तब्बू ने नागार्जुन के लिए कुछ ऐसा किया है, जिसे देखकर उनके फैंस भी हैरान हो गए हैं.
दरअसल हाल ही में फादर्स डे के मौके पर साउथ एक्टर नागा चैतन्य ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता नागार्जुन के साथ एक पुरानी तस्वरी शेयर की. जिसे देख तब्बू खुद को रोक नहीं पाई और फोटो के कमेंट सेक्शन में कई सारी हार्ट वाली इमोजी भेज दी.
अब तब्बू का ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. यूजर्स का कहना है कि आज भी तब्बू अपने प्यार को भूला नहीं पाई है.
बता दें कि नागार्जुन और तब्बू तेलुगु फिल्म 'नाइन पेल्लादाठा’ और ‘अविदा मां अविदा’ में साथ काम किया थ. दोनों की जोड़ी फैंस को भी खूब पसंद आई थी.
वहीं अब जल्द ही एक्ट्रेस 'औरों में कहां दम था' फिल्म में नजर आने वाली हैं. जिसमें एक बार फिर उनके और अजय देवगन के बीच रोमांस देखने को मिलेगा. फिल्म 5 जुलाई 2024 को रिलीज होगी.