Athiya Shetty ने ट्रेडिशनल लुक में गिराई हुस्न की बिजलियां...तो फिसला पति KL Rahul का दिल, लिखा- 'So beautiful …. So elegant'
दरअसल एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ फोटोज शेयर की हैं. इन तस्वीरों में अथिया ट्रेडिशनल लुक में बेहद गॉर्जियस लग रहीं हैं.
इन लेटेस्ट तस्वीरों में अथिया येलो कलर के पलाजो सूट पहने हुए काउच पर बैठकर पोज दे रही हैं. अपने सूट के साथ उन्होंने सी ग्रीन कलर का दुपट्टा कैरी किया है.
एक्ट्रेस ने अपना ये देसी लुक एमराल्ड ज्वेलरी और बालों में गजरा लगाकर पूरा किया है. अथिया की ये कातिल अदाएं अब फैंस के दिलों पर छुरियां चला रही हैं.
वहीं अपनी पत्नी की ये खूबसूरत तस्वीरें देखकर एक्ट्रेस के पति के एल राहुल भी उनपर फिदा हो गए हैं. राहुल ने अथिया की फोटो पर कमेंट किया और लिखा - “बहुत खूबसूरत, एलिगेंट, जस्ट लुकिंग लाइक अ वॉव..”
बता दें कि अथिया शेट्टी ने 23 जनवरी 2023 को के एल राहुल संग शादी की थी. दोनों की शादी बहुत ही धूमधाम के साथ की गई थी.
वहीं शादी के बाद अथिया इस बार पहली बार राहुल के करवाचौथ का व्रत रखने वाली हैं. ऐसे में उनके फैंस ये देखने के लिए बेताब हैं कि आखिर वो इस खास दिन पर क्या पहनेंगी