Siddharth Shukla Death: हमेशा सिद्धार्थ से लड़ते थे आसिम, अब सिद्धार्थ के निधन के बाद सबसे पहले नम आंखों के साथ अस्पताल पहुंचे आसिम
अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का 40 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मिधन हो गया है, इस खबर से मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. (Photo Credit: Manav Manglani)
खबर सुनते ही सिद्धार्थ शुक्ला के साथ बिग बॉस में फाइनल तक का सफर तय करने वाले अभिनेता आसिम रियाज उनके अंतिम दर्शन करने के लिए पहुंचे. (Photo Credit: Manav Manglani)
सामने आई तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि जैसे ही आसिम को सिद्धार्थ के निधन की खबर मिली वो जिस हालत में थे तुरंत उसी में निकल पड़े. (Photo Credit: Manav Manglani)
इस दौरान आसिम बेहद हैरान परेशान दिखाई दे रहे थे. (Photo Credit: Manav Manglani)
इसके साथ ही राहुल महाजन भी सिद्धार्थ शुक्ला के काफी अच्छे दोस्ते थे. (Photo Credit: Manav Manglani)
सिद्धार्थ के अंतिम गर्शन करने के लिए राहुल महाजन भी कूपर अस्पताल पहुंच चुके हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
बता दें कि बिग बॉस में आसिम और सिद्धार्थ की लड़ाईयां खूब मशूहर थी. (Photo Credit: Manav Manglani)
हर दिन आसिम और सिद्धार्थ किसी ना किसी मुद्दे पर एक दूसरे से बुरी तरह लड़ते दिखाई देते थे. (Photo Credit: Manav Manglani)
बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला का पोस्ट मॉर्टम होगा जिसके बाद ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. (Photo Credit: Manav Manglani)
(Photo Credit: Manav Manglani)