जब मल्लिका शेरावत ने Ashmit Patel पर लगाया था गला दबाने का आरोप, 'मर्डर' के एक सीन पर हुआ था खूब बवाल, सालों बाद एक्टर ने किया खुलासा
मल्लिका शेरावत हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में से एक हैं. एक्ट्रेस ने फिल्म 'जीना सिर्फ मेरे लिए' में एक छोटे से रोल के साथ अपनी शुरुआत की, जिसमें उनका पहला नाम रीमा लांबा था. बता दें कि मल्लिका का असली नाम रीमा था और उन्होंने अपना नाम बदल लिया था ताकि लोग उन्हें किसी और एक्ट्रेस रीमा को लेकर कंफ्यूज ना हो.
हाल ही में एक इंटरव्यू में मल्लिका शेरावत को लेकर अश्मित पटेल ने कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए. सिद्धार्थ कन्नन के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में अश्मित पटेल ने बताया कि, 'वह मल्लिका थीं जिन्होंने फिल्म मर्डर की रिलीज के दौरान उनके और इमरान हाशमी के बजाय सुर्खियां बटोरीं.'
एक्टर ने एक उस घटना को भी याद किया जब मल्लिका शेरावत ने उन पर उनका गला दबाने का भी आरोप लगाया था और मर्डर के निर्देशक महेश भट्ट ने भी उनसे कहा था कि वह एक्ट्रेस से माफी मांगे. अश्मित पटेल ने कहा कि मर्डर में उनके और मल्लिका के सीन कुछ मुश्किल से भरे थे और उन्होंने सोचा कि ये फिल्म के लिए बेहतर होगा अगर वह रियल लाइफ में भी उनके बीच तनाव को बरकरार रख सकें.
अश्मित ने कहा कि भले ही मल्लिका ने सेट पर उनके बीच के रिश्ते को तोड़ने की कोशिश की, लेकिन वह थोड़े दूर थे. इसके पीछे का कारण शेयर करते हुए, अश्मित ने कहा कि वह बिल्कुल भी शांत होने की कोशिश नहीं कर रहे थे, लेकिन वह इतना भी दोस्ताना बनने की कोशिश नहीं कर रहे थे कि उनके बीच की ठंडक कैमरे पर दिखाई दे सके.
आगे एक्टर ने कहा कि मल्लिका शेरावत ने अश्मित पटेल पर मर्डर के एक सीन की शूटिंग के दौरान उनका गला दबाने का आरोप लगाया था. अश्मित पटेल ने कहा कि एक सीन के दौरान, जब उन्हें एक्ट्रेस का गला घोंटना था, तो उन्होंने नसीरुद्दीन शाह से टिप्स मांगे.
अश्मित ने कहा कि जब शॉट कट हुआ तो मल्लिका ने इसे थोड़ा मुद्दा बना दिया और उनके खिलाफ महेश भट्ट से शिकायत भी की गई. उसी के बारे में बात करते हुए, अश्मित ने बताया कि महेश भट्ट ने उनसे एक्ट्रेस से माफी मांगने के लिए कहा था, लेकिन अश्मित ने इससे इनकार कर दिया.
इसी के साथ अश्मित ने खुलासा किया कि, 'इतना सब होने के बाद भट्ट साहब मुझसे बात करने आए और मुझसे माफी मांगने को कहा. मैंने कहा, 'लेकिन मैंने कुछ नहीं किया. चलिए मॉनिटर देखते हैं और अगर आपको लगता है कि मैंने उसका गला दबाया है, तो मैं माफी मांग लूंगा. लेकिन अगर नहीं तो' , तो उसे मुझसे माफी मांगनी होगी'' मुझे माफी नहीं मिली...'