Aryan Khan से Tiger Shroff, बॉलीवुड स्टार किड्स जो अक्सर अपने हुनर और अचीवमेंट्स से कराते हैं पूरे परिवार को गर्व
ड्रग्स केस में अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) का नाम आने के बाद परिवार पर मुसीबतों को पहाड़ टूट पड़ा है. बॉलीवुड में शोहरत की बुलंदियां छूने वाले किंग खान ने शायद ही कभी सोचा होगा कि उन्हें कभी ऐसे दिन भी देखने पड़ सकते हैं. लेकिन कई बार ये स्टार किड्स अपने माता-पिता को गर्व भी महसूस करा चुके हैं. इनमें आर्यन से लेकर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और वेदांत माधवन (Vedaant madhavan) जैसे नाम शामिल हैं.
आज भले ही शाहरुख खान काफी कमजोर महसूस कर रहे हों लेकिन एक वक्त था जब आर्यन की वजह से उनकी सीना गर्व से चौड़ा हो गया था. आर्यन ने ताइक्वांडो चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया था. आर्यन की तरह उनका बेटे अबराम भी गेम्स में टॉप पर रहता है.
अपनी फिटनेस और कमाल के एक्शन से लोगों को अपना फैन बनाने वाले अभिनेता टाइगर श्रॉफ भी ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट जीत चुके हैं.
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव कुमार ने कुडो में ब्लैक बेल्ट डिग्री हासिल की है.
आर माधवन के बेटे वेदांत माधवन ने थाईलैंड में फ्रीस्टाइल तैराकी चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था.
अभिनेता सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान को कई स्पोर्टस पसंद हैं. वो अपने दादा की तरह क्रिकेट खेलते हैं. उन्हें फुटबाल भी पसंद है और वो जूडो में गोल्ड मेडल हासिल कर चुके हैं.
करिश्मा कपूर की बेटी समायरा कपूर इंटर स्कूल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं.
अभिनेता ऋतिक रोशन के बेटे हृदान रोशन भी रेस में सिल्वर मेडल हासिल कर चुके हैं.
अभिनेता संजय दत्त के जुड़वां बच्चे शहरान और इकरा भी स्कूल में स्विमिंग कॉम्पिटिशन में मेडल अपने नाम कर चुके हैं.