Arshad Warsi Struggle: जब बॉलीवुड के ‘सर्किट’ ने खोला था इंडस्ट्री का काले सच का राज, बोले - ‘तीन साल दर-दर भटका रहा था’
अरशद वारसी का नाम बॉलीवुड के उन एक्टर्स में शुमार है. जिन्होंने ना सिर्फ अपनी बेहतरीन कॉमेडी बल्कि सीरियस रोल में भी दर्शकों का खूब दिल जीता है. एक्टर को आखिरी बार वेब सीरीज ‘असुर 2’ में देखा गया था. दो दर्शकों को खूब पसंद आई थी. लेकिन यहां हम आपको एक्टर की लाइफ के उस दौर से रूबरू करवा रहे हैं. जब तीन साल उन्हें काम के लिए भटकना पड़ा था.
अरशद वारसी ने अपना करियर फिल्म ‘तेरे मेरे सपने’ से शुरू किया था. हालांकि एक्टर की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी. पहली ही फिल्म के फ्लॉप होने पर अरशद वारसी का मनोबल टूट गया था और वो काफी निराश रहने लगे थे.
वहीं अपने स्ट्रगलिंग दौर को याद करते हुए एक इंटरव्यू में अरशद ने बताया था कि, पहली फिल्म फ्लॉप होने के बाद मैं हर चौखट पर गया था, लेकिन किसी ने भी मुझे बड़ा तो क्या, छोटा मोटा काम भी नहीं दिया.
अरशद वारसी ने बताया कि, मैं तीन साल कर काम के लिए भटकता रहा था. इस वक्त किसी ने मुझे सपोर्ट नहीं किया. सिर्फ मेरी पत्नी थी जो उस मुश्किल वक्त में मेरे साथ खड़ी थी. यहां तक की घर चलाने के लिए मारिया ने कई छोटी मोटी नौकरी भी की थी.
बता दें कि अरशद वारसी ने यूं तो कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया, लेकिन फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ में निभाया गया उनका रोल ‘सर्किट’ एक्टर की लाइफ का टर्निंग प्वाइंट बना. इस रोल ने एक्टर को रातोंरात स्टार बना दिया.
इस फिल्म के बाद अरशद ने फिल्म ‘धमाल’ सीरीज और ‘गोलमाल’ सीरीज के जरिए भी लोगों को खूब गुदगुदाया.