Anshula Kapoor Photos: ब्लैक बॉडीसूट में अंशुला कपूर ने दिखाया स्टनिंग लुक, बोलीं - 'कई बार खुद को इसे पहनने से रोका'
अंशुला ने ऑफ शोल्डर ब्लैक बॉडीसूट की ये बोल्ड तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जिसमें वो कैमरे के लिए कातिल पोज दे रही हैं.
अंशुला ने अपना ये लुक खुले कर्ली बालों और सेटल मेकअप के साथ पूरा किया है. तस्वीरों में वो फर्श पर बैठकर एक से भड़कर एक पोज देती दिखाई दीं.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अंशुला ने लिखा, इतने सालों में, मैंने खुद को हमेशा कहा है कि बॉडीसूट मेरे शरीर के लिए नहीं है. इसलिए ना जाने कितनी बार मैंने खुद को इन्हें पहनने से रोका है.”
उन्होंने आगे कहा, क्या मैं इसकी मालिक हूं? किसे पड़ी है...क्या मुझे मज़ा आ रहा है? ओह 100% हाँ..अभी भी सीख रही हूं और कोशिश कर रही हूं कि मेरे स्ट्रेच मार्क्स, सेल्युलाईट, टमी रोल्स आदि को मुझसे और मेरी असुरक्षाओं से बेहतर ना होने दूं.”
अंशुला की इन तस्वीरों के साथ साथ उनकी बहन जान्हवी कपूर ने भी प्यार लुटाया है.इसके अलावा एक्ट्रेस करिश्माम कपूर ने भी कमेंट सेक्शन में दिल की इमोजी बनाई है. वहीं सोनम कपूर की बहन रिया कपूर ने लिखा, हम क्लोजअप चाहते हैं....
बता दें कि अंशुला बोनी कपूर की पहली पत्नी मोना शौरी की बेटी हैं. जो अब इस दुनिया में नहीं है.