‘वो गुस्सा और धमकाने वाले इंसान..’ सलमान खान को लेकर ये क्या बोल गए अर्जुन कपूर ?
दरअसल हाल ही में अर्जुन कपूर यूट्यूबर राज शमानी के पॉडकास्ट में पहुंचे थे. जहां एक्टर ने ट्रोलिंग पर बात करते हुए कहा था कि, ‘लोगों ने चाहा था कि मैं फेल हो जाऊं..’ वहीं इस दौरान एक्टर ने सलमान खान पर बात की.
जब अर्जुन कपूर से सलमान के बारे में पूछा गया, तो एक्टर ने कहा कि, ‘सलमान बिल्कुल भी गुस्से वाले या धमकी देने वाले इंसान नहीं हैं. हां उनको देखने में ऐसा लग सकता है, लेकिन सच कहूं तो वो बिल्कुल भी ऐसे नहीं हैं.’
अर्जुन ने आगे कहा कि, ‘जब भी कोई पहली बार सलमान खान से मिलता है. तो वो ज्यादा गर्मजोशी नहीं दिखाते. इसलिए लोग उनके बारे में ये सोच लेते हैं कि वो काफी सख्त इंसान है.’
एक्टर ने बताया कि, ‘लेकिन जब कोई थोड़ी देर भी उनके साथ रहता है. तो वो समझ जाता है कि सलमान खान सच में काफी ज्यादा नरम दिल इंसान हैं..’
अर्जुन ने आगे कहा कि, आज भी जब सलमान खान ‘बिग बॉस’ को होस्ट करते हैं. तो ये साफ नजर दिखता है. वो लोगों के लिए काम कर रहे हैं. उनके फैंस भी काफी बड़ी संख्या में हैं.’
वर्कफ्रंट की बात करें अर्जुन कपूर को आखिरी बार फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में देखा गया था. फिल्म में वो पहली बार विलेन के किरदार में दिखे.
बता दें कि अर्जुन के इस किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया और उनके काम की भी खूब तारीफ हुई थी.