नारियल फोड़ा, पैप्स को बांटी मिठाई... नया स्कूटर खरीदने पर अर्जुन कपूर ने यूं मनाया जश्न
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर काफी लैविश लाइफ जीते हैं और करोड़ों की गाड़ियों में घूमते हैं. हालांकि बुधवार को एक्टर अपने घर पहली ईवी स्कूटर खरीदकर लाए.
एक्टर ने बिल्कुल नई EV बाइक BGauss RUV 350 खरीदी है. इस दौरान एक्टर अपने नए व्हीकल संग पोज देते हुए नजर आए.
अर्जुन कपूर ने स्कूटर की डिलीवरी लेने से पहले नारियल भी फोड़ा.
इसके बाद एक्टर ने अपनी नए ईवी स्कूटर की चाबी ली. इस दौरान अर्जुन काफी खुश दिख रहे थे.
जहां तक कीमत की बात हैं तो अर्जुन कपूर के इस नए टू-व्हीलर की कीमत 1.10 लाख बताई जा रही है.
अर्जुन कपूर द्वारा खरीदा गया ये स्कूटर कोई मामूली स्कूटर नही है बल्कि ये भारत का पहला आरयूवी, फुल मेटल बॉडी के साथ आता है और इसे ऑफ-रोड कंफर्टेबल बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है. ये क्रूज़ कंट्रोल मैकेनिज्म से लैस है और उनकी वेबसाइट के अनुसार, स्कूटर को 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज करने में लगभग 2 घंटे 35 मिनट का समय लगता है.
वहीं स्कूटर की डिलीवरी लेने के बाद अर्जुन ने अपने नए व्हीकल पर मुस्कुराते हुए स्वार हुए. एक्टर की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
वहीं अर्जुन के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर अब रोहित शेट्टी की मच अवेटेड फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में दिखाई देंगे. इस फिल्म में अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और अन्य कलाकार भी हैं. अर्जुन के पास पाइपलाइन में वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ के साथ अनीस बज़्मी द्वारा निर्देशित कॉमेडी फिल्म नो एंट्री 2 भी है. इसके अलावा वह मुदस्सर अजीज द्वारा निर्देशित मेरी पत्नी का रीमेक में अभिनय करेंगे, जिसमें भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह मुख्य भूमिका में हैं.