Arbaaz's Girlfriend: अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी की बर्थ डे पार्टी में शहनाज से आई रौनक, देखें तस्वीरें
फ्राइडे नाईट बाॅलीवुड एक्टर की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी का जन्मदिन बनाया गया. इस दैरान कई नामचीन लोग पार्टी में शामिल हुएं.
बाॅलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने नाम अरबाज खान का मलाइका से ब्रेकअप के बाद गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी से नाम जुड़ा. कुछ समय से वह दोनों साथ हैं. दोनों की आए दिन तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई रहती है.
आपको बतादें कि 22 साल की हो चुकी जॉर्जिया एंड्रियानी और बिग बाॅस की एक्स कंटेस्टेंट रह चुकी शहनाज गिल एक दूसरे की अच्छी फ्रेंड हैं. दोनों की दोस्ती का अंदाजा फोटोज को देख कर लगाया जा सकता है.
वहीं बर्थ डे पार्टी की बात करें तो शहनाज गिल के किलर लुक ने पार्टी की रात को और भी ज्यादा रंगीन बना दिया. पार्टी में शहनाज ने व्हाइट कलर की यूनिक टाॅप और पैंट कैरी किया था.
शहनाज पार्टी में अरबाज गर्लफ्रेंड के आसपास तो थीं ही साथ ही वह अरबाज से अच्छा इंटरेक्शन करती नजर आईं.
अरबाज के इंटरेक्शन से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इन दिनों शहनाज की खान परिवार से नजदीकियां बढ़ती ही जा रही है. हाल ही में शहनाज को ईद पार्टी में सलमान को गले लगाते देखा गया था.