Stars Who Worked In Pakistani Films: पाकिस्तानी फिल्मों में काम कर चुके हैं ये इंडियन स्टार्स, एक तो आज हैं जानीमानी पॉलिटिशयन!
अरबाज खान - इस लिस्ट का पहला नाम सलमान खान के भाई अरबाज खान का है. जिन्होंने पाकिस्तानी फिल्म ‘गॉडफादर’ में शाकीर खान का रोल निभाया था.
नेहा धूपिया - इस लिस्ट में एक्ट्रेस नेहा धूपिया भी शामिल हैं. जिन्होंने पाकिस्तानी फिल्म 'प्यार ना करना' में काम किया था.
विनोद खन्ना - दिवंगत एक्टर विनोद खन्ना भी पाकिस्तानी फिल्म 'गॉडफादर' में लीड निभाते हुए नजर आए थे.
किरण खेर - दिग्गज एक्ट्रेस किरण खेर भी पाकिस्तानी इंडस्ट्री में काम कर चुकी हैं. उन्होंने 'खामोश पानी' में काम किया था.
नसीरुद्दीन शाह - एक्टर नसीरुद्दीन शाह भी पाकिस्तानी फिल्म 'खुदा' में काम कर चुके हैं. इसके अलावा वो 'जिंदा भाग' में भी नजर आ चुके हैं.
ओम पुरी – बेहतरीन एक्टिंग के लिए फेमस भी अपनी एक्टिंग का हुनर पाकिस्तानी फिल्म 'इन लॉ' में दिखा चुके हैं. इसके अलावा भी एक्टर कई पाकिस्तानी फिल्मों में काम कर चुके हैं.
श्वेता तिवारी – टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी भी इस लिस्ट में है. जिन्होंने पाकिस्तानी फिल्म 'सल्तनत' में काम किया था.