इतनी खूबसूरत हैं अरबाज खान की दूसरी बीवी शूरा खान, ये 10 तस्वीरें देख नजर नहीं हटा पाएंगे
बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान की दूसरी पत्नी शूरा खान अक्सर सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन उनकी निजी जिंदगी और जानकारी के बारे में लोग ज्यादा नहीं जानते.
शूरा खान की पर्सनल लाइफ और स्टाइल को लेकर उनके फैंस हमेशा उत्सुक रहते हैं.
शूरा खान बॉलीवुड की फेमस मेकअप आर्टिस्ट हैं. वो एक्ट्रेस रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा थडानी के साथ काम करती हैं.
अरबाज से उनकी पहली मुलाकात ‘पटना शुक्ला’ के सेट पर हुई थी. जहां पहले उनकी दोस्ती हुई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई.
अरबाज और शूरा ने 24 दिसंबर 2023 को पर्सनल फैमिली मेंबर्स के बीच में शादी की थी. शादी के बाद से ही दोनों की खुशहाल जोड़ी को लेकर मीडिया में चर्चा बनी रही.
अरबाज और शूरा खान की शादी को 2 साल होने वाले हैं. कुछ समय पहले अरबाज खान ने पत्नी शूरा खान की प्रेगनेंसी न्यूज को शेयर किया था.
फैंस कपल्स की प्रेगनेंसी न्यूज को सुनकर काफी खुश हुए थे और अब दोनों अपने पहले बच्चे का वेलकम करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं.
शूरा खान की गोदभराई सेरेमनी भी रखी गई थी. जिसमें पूरा खान परिवार शामिल हुआ था. इसके अलावा कई बॉलीवुड और टीवी स्टार्स ने भी इस फंक्शन में हिस्सा लिया था.
हाल में ही शूरा को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खबरें हैं कि वो किसी भी वक्त नन्हे मेहमान का स्वागत कर सकती हैं.
अरबाज और शूरा की अस्पताल में एंट्री के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसमें परिवार के सदस्य भी उनके साथ थे.