अरबाज खान की वाइफ शूरा खान की 10 खूबसूरत तस्वीरें, उम्र में हसबैंड से इतनी छोटी हैं न्यू मॉमी
अरबाज खान ने 24 दिसंबर 2023 को मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से शादी की थी. दोनों ने एक इंटीमेट सेरेमनी में निकाह किया था.
शूरा अरबाज की सेकेंड वाइफ हैं और उनसे उम्र में काफी छोटी हैं. शूरा और अरबाज के बीच 23 साल का ऐज गैप है.
शादी के करीब दो साल बाद अब कपल ने एक बेटी का वेलकम किया है. अरबाज दूसरी बार पिता बने हैं.
अरबाज खान और शूरा खान सोशल मीडिया पर अक्सर एक-दूसरे के साथ फोटोज शेयर करते नजर आते हैं. दोनों को एक-दूसरे पर प्यार लुटाते दिखाई देते हैं.
शूरा ने अपनी बहुत सारी सोलो फोटोज भी शेयर की हुई हैं. इनमें वो खूबसूरत दिख रही हैं.
ब्लैक कलर की साड़ी को शूरा ने स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ कैरी किया है. इसके साथ उन्होंने डायमंड नेकलेस पेयर किया है.
पिंक कलर की इस नेट साड़ी में शूरा बला की हसीन दिख रही हैं. खुले बाल और मिनिमल मेकअप उनपर काफी सूट कर रहा है.
गोल्डन कलर के इस शरारा सूट में शूरा बेहद गॉर्जियस दिख रही हैं. अपने लुक को उन्होंने मैचिंग जूलरी के साथ पूरा किया है.
रेड कलर के इस ब्लेजर-पैंट में शूरा खान का बॉसी लुक देखने को मिल रहा है. कर्ली हेयरस्टाइल में वो काफी स्टनिंग दिख रही हैं.
डांगरी पहने शूरा बेहद स्टाइलिश नजर आ रही हैं. फोटो में उन्हें अरबाज के साथ फिशिंग करते देखा जा सकता है.