अरबाज खान से पहले ये स्टार्स भी 50 की उम्र में रचा चुके हैं दूसरी शादी, लिस्ट के नाम जानकर चौंक जाएंगें
इस लिस्ट में पहला नाम अरबाज खान का हैं. एक्टर ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड शौरा खान संग निकाह किया है. 56 साल की उम्र में अरबाज की ये दूसरी शादी है.
इस लिस्ट में अगला नाम एक्टर आशीष विद्यार्थी का है. एक्टर ने इसी साल 61 साल की उम्र में एक्ट्रेस रुपाली बरुआ संग दूसरी शादी रचाई है.
एक्ट्रेस नीना गुप्ता का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं. एक्ट्रेस ने 60 साल की उम्र में विवेक मेहरा संग शादी की. हालांकि, ये नीना की पहली शादी है. एक्ट्रेस शादी के बिना ही मां बन गई थीं.
संजय दत्त ने भी 50 की उम्र में मान्यता दत्त से शादी रचाई थी.
मिलिंद सोमन ने भी 50 से ऊपर की एज में अपने से 20 साल छोटी गर्लफ्रेंड अंकिता कवर संग शादी की थी.
कबीर बेदी ने तो 70 साल की उम्र में गर्लफ्रेंड परवीन दोसांझ से तीसरी शादी रचाई थी. इससे पहले वो 2 शादी कर चुके हैं.
इस लिस्ट में टीवी एक्टर सचिन श्रॉफ का नाम भी शामिल है. एक्टर ने इसी साल 50 की उम्र में गर्लफ्रेंड चांदनी संग दूसरी शादी की है. इससे पहले उनकी शादी एक्ट्रेस जुही परमार से हुई थी.