Arbaaz Khan और Kiara Advani एक साथ हुए स्पॉट, चैट शो 'पिंच सीजन 2' में पहुंची थी एक्ट्रेस
इसके बाद कियारा को फिल्म 'गुड न्यूज' में देखा गया था. इस फिल्म में अभिनेत्री करीना कपूर और अभिनेता अक्षय कुमार और पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ भी थे.
कियारा को साल 2019 में आई रोमांटिक ड्रामा फिल्म कबीर सिंह में उनके अभिनय के लिए काफी सराहना मिली थी. इस फिल्म में वह शाहिद कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखी थी.
अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने फिल्म 'फगली' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. जिसके बाद उन्हें कई फिल्मों में देखा गया.
वहीं अभिनेत्री कियारा आडवाणी व्हाइट क्रॉप टॉप और व्हाइट जींस के साथ ऑरेंज कलर की सैंडल में देखी गईं. जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
इस दौरान अरबाज खान डेनिम जींस, व्हाइट एंड ब्लू शर्ट के साथ डैशिंग लग रहे थे. अरबाज खान ने इसके ऊपर एक लाइट ब्लू कलर का ब्लेजर पहना हुआ था.
बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता अरबाज खान को अभिनेत्री कियारा आडवाणी के साथ स्पॉट किया गया है. अभिनेत्री कियारा और अरबाज खान को चैट शो पिंच सीजन-2 की शूटिंग के दौरान एक साथ स्पॉट किया गया.
कियारा को आखिरी बार फिल्म 'इंदू की जवानी' में आदित्य सील के साथ देखा गया था और इससे पहले फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' में अक्षय कुमार के साथ अभिनय करती दिखी थी. कियारा अपकमिंग फिल्म 'शेरशाह' में अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और 'भूल भुलैया 2' में कार्तिक आर्यन के साथ दिखाई देंगी.