Actress Bridal Lehenga: शादी के बजट जितना तो सिर्फ इन हीरोइन्स का लहंगा था, चुकाई मोटी कीमत
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने अपनी शादी पर ब्लश पिंक कलर का लहंगा पहना हुआ था जिसकी कीमत तकरीबन 30 लाख रुपए बताई गई थी. बता दें कि खबरों के मुताबिक एक्ट्रेस के इस लहंगे को तैयार करने के लिए 67 कारीगर भी लगे हुए थे. (Photo- Instagram)
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने भी अपनी शादी पर सब्यसाची का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना था जिसकी कीमत तकरीबन 18 लाख रुपए की थी. इसी के साथ है इस लहंगे को तैयार करने के लिए तकरीबन 3720 घंटे लगाए गए थे. (Photo- Instagram)
वहीं कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की बात करें तो उन्होंने भी अपनी शादी पर सबने सांची का लहंगा पहना था जो कि तकरीबन 17 लाखों रुपए का था. एक्ट्रेस का लहंगा मटका सिल्क से बना हुआ था. (Photo- Instagram)
हाल ही में अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) की शादी हुई है. एक्ट्रेस में अनामिका खन्ना द्वारा डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना था बता दें कि इस लहंगे की कीमत लाखों की बताई जा रही थी और इस को 10,000 घंटे तैयार करने में लगे. (Photo- Instagram)
बॉलीवुड की डीवा कहीं जाने वाली सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने अपनी शादी पर 70 से 90 लाखों रुपए तक का लहंगा पहना था और बता दें कि इससे लहंगे को अनुराधा वकील ने डिजाइन किया हुआ था. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस लहंगे को तैयार होने में 6 महीने लग गए थे. (Photo- Instagram)
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने भी अपनी शादी पर काफी खूबसूरत लहंगा पहना हुआ था जिसकी कीमत तकरीबन 12 लाख रुपए की थी. इस लहंगे को भी तैयार करने में 6 महीने का वक्त लगा था. (Photo- Instagram)