एक्सप्लोरर
करीना कपूर से लेकर जाह्नवी कपूर तक, जब ये हसीनाएं पंजाबी सूट पहन बनीं ट्रेंडसटर्स!
Trend Setters Of Bollywood: फिल्मी पर्दे की हसीनाओं ने हमेशा अपने स्टाइल और फैशन सेंस से ऑडिएंस को इंप्रेस किया है. यहां हम उन एक्ट्रेसेस की बात करेंगे जिन्होंने पंजाबी सूट पहन कर नया ट्रेंड सेट किया
फिल्मी दुनिया की ये हसीनाएं अक्सर ही अपने स्टाइल को लेकर चर्चा में रहती हैं. ऑडिएंस को इनका हर अवतार पसंद आता है. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब इन्होंने पंजाबी सूट पहन कर स्टाइल की नई परिभाषा दी थी.
1/8

करीना कपूर खान का ये आउटफिट बिल्कुल एवरग्रीन है. उन्होंने ये पंजाबी सूट जब वी मेट फिल्म में पहना था. फिल्म में गीत बन उन्होंने सबको इंप्रेस किया था. तब से लेकर आज तक ये एक फैशन स्टेटमेंट बन गया है. आज भी कई महिलाएं एक्ट्रेस की इस लुक को रिक्रिएट करती हैं.
2/8

अनुष्का शर्मा ने ये ग्रीन पटियाला सूट फिल्म सुल्तान में बेबी को बेस पसंद है गाने में पहना था. ग्रीन सिल्क सूट और अपने अमेजिंग डांस मूव्स से लाइमलाइट अपने नाम की थी.
3/8

ऐश्वर्या राय का ये लुक उनकी फिल्म सरबजीत का है. रेड सूट में वो बिल्कुल एक परफेक्ट पंजाबी कुड़ी लग रही हैं. उन्होंने अपने कुर्ते को मैचिंग सलवार और एंब्रॉयडर्ड दुपट्टा के साथ कैरी किया था. ये आउटफिट नई नवेली दुल्हन अगर रीक्रिएट करें तो सभी को निगाहें उन पे आकर रुक जाएंगी.
4/8

जाह्नवी कपूर का ये पंजाबी अवतार बेहद खूबसूरत लग रहा है. पिंक कलर के कुर्ते को उन्होंने कॉन्ट्रास्टिंग सलवार के साथ कैरी किया है. हसीना की मेकअप ज्वेलरी सब बिल्कुल टॉप नॉच है.
5/8

सोनाक्षी सिन्हा ने ऐसा सूट राउडी राठौर में पहना था. देसी अवतार में हसीना बिल्कुल कहर ढा रही थीं. उस ज़माने में एक्ट्रेस का ये फैशन स्टेटमेंट काफी पॉपलर था.
6/8

शहनाज गिल ने भी ये पटियाला सूट पहन कर नया ट्रेंड सेट किया था. स्लीवलेस कुर्ते और पटियाला पेंट में एक्ट्रेस का पंजाबी कुड़ी वाला अवतार ऑडिएंस को बहुत पसंद आया. गर्मियों के लिए एक्ट्रेस का ये आउटफिट कंफर्टेबल के साथ क्लासी भी है.
7/8

सोनम बाजवा का भी स्टाइल और फैशन में कोई जवाब नहीं है. अक्सर ही वो अपने सोशल मीडिया पर पंजाबी सूट में तस्वीरें शेयर करती हैं. हमेशा ही एक्ट्रेस ने फैशन के मामले में ट्रेंड सेट किया है.
8/8

कंगना रनौत ने तनु वेड्स मनु रिटर्न्स में घनी बावरी गाने में पटियाला सूट पहना था. ऑरेंज कुर्ते और कंट्रास्टिंग पिंक सलवार में वो बेहद खूबसूरत लग रही थी. हसीना का भी ये लुक ऑडिएंस के काफी पसंद किया था.
Published at : 21 Jun 2025 05:00 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























