Photos: सादगी भरे अंदाज़ में नज़र आईं Anusha Dandekar, फरहान की साली को देख निहारते रह गए उनके फैन्स
यंगस्टर्स के बीच जब भी फैशन का जिक्र छिड़ता है तो इस बीच फरहान की साली और मशहूर वीजे अनुषा दांडेकर का नाम जरूर सामने आता है.
इंडियन हो या वेस्टर्न अनुषा अपने हर लुक्स से इंटरनेट पर बिजलियां गिरती दिखती हैं.
हाल ही में अनुषा ने बॉलीवुड एक्टर डीनो मोरिया के साथ दमदार तस्वीरें शेयर की थीं.
वैसे अगर आप किसी फंक्शन में जा रहे हैं तो आप गॉर्जियस दिखने के लिए अनुषा दांडेकर के इन एथनिक लुक्स से ले सकती हैं इंस्पिरेशन.
अनुषा का ये खबसूरत लिबास मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन का है, जिसे एक्ट्रेस जमकर फ्लॉन्ट भी कर रही हैं.
इस लुक को स्टाइल करने के लिए सिर्फ आपको अपने बालों को खोलने की जरुरत है, क्योंकि इस लिबास के साथ कोई ज्वेलरी न भी पहनी जाए तो भी चलेगा.
अनुषा और डीनो मोरिया की ये तसवीरें देख आप अच्छे से समझ गए होंगे की आपके पार्टनर के लिए आपको किस तरह के लुक की जरूरत है.