Huma Qureshi की इस चीज पर फिदा हुए थे Anurag Kashyap, तुरंत ऑफर कर दी थी ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’
दरअसल हुमा कुरैशी के करियर की शुरुआत साल 2012 में अनुराग कश्यप की फिल्म फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से हुई थी. इस फिल्म में एक्ट्रेस नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पत्नी के रोल में दिखी थीं. उनके किरदार को फैंस ने इतना पसंद किया था कि वो रातोंरात स्टार बन गई थी.
हुमा के लिए ये फिल्म कितनी स्पेशल है इस बात का खुलासा अपने कई इंटरव्यूज में कर चुकी हैं. वहीं एक बार उन्होंने ये भी शेयर किया था कि अनुराग कश्यप ने उन्हें इस फिल्म के लिए कैसे साइन किया था.
हुमा ने बताया था कि इस फिल्म से पहले कई ऐड में काम कर चुकी थी. उन्होंने आमिर खान के साथ एक मोबाइल का भी ऐड किया था. जिसके लिए अनुराग ने ही उन्हें फिल्म के ऑडिशन के लिए बुलाया था. उस ऐड की शूटिंग चार दिनों तक चली थी.
एक्ट्रेस ने बताया कि इसी शूटिंग में अनुराग ने कहा था कि, ‘मैं तुम्हें फिल्म में कास्ट करूंगा और मैंने उनसे कहा कि मैंने तो सुना था कि बहुत स्ट्रगल करना पड़ता है. ऐसे आसानी से फिल्म नहीं मिलती..” मेरे ये बात सुनकर ही वो मुझसे इतना इंप्रेस हो गए थे कि मुझे ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के लिए कास्ट कर लिया.
बता दें कि हुमा ने अपने अभी तक के करियर में ‘बदलापुर’, ‘जॉली एलएलबी-2’, ‘बेलबॉटम’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘डेढ़ इश्किया’, ‘एक थी डायन’ जैसी फिल्मों में काम किया है.
इसके अलावा एक्ट्रेस ‘महारानी’ और ‘मोनिका ओ माय डार्लिंग’ के जरिए ओटीटी पर भी अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुकी हैं.