Aaliyah Wedding Party: प्री वेडिंग पार्टी में विदेशी दूल्हे शेन का हाथ थाम पहुंचीं आलिया कश्यप, खुशी ने देसी लुक से लगाए चार चांद
अनुराग कश्यप ने अपनी बेटी आलिया कश्यप और दामाद शेन ग्रेगोइरे के लिए मुंबई में एक शानदार वेडिंग पार्टी रखी. जिसमें कपल का देसी अवतार देखने को मिला.
आलिया कश्यप कॉकटेल पार्टी में शिमरी रेड साड़ी में कहर ढहाती दिखी. वहीं शेन ब्लैक कुर्ता और हैवी वर्क वाली जैकेट में काफी हैंडसम लग रहे हैं.
वहीं अनुराग कश्यप भी बेटी की वेडिंग पार्टी में ट्रेडिशनल लुक में दिखे. उन्होंने भी ब्लैक शेरवानी पहनी हुई है.
वहीं एक्ट्रेस अलाया एफ भी आलिया कश्यप और शेन ग्रेगोइरे की प्री-वेडिंग कॉकटेल पार्टी में पहुंची. जो इस दौरान साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लाउज में नजर आई.
एक्ट्रेस खुशी कपूर होने वाली दुल्हन आलिया की बेस्टी फ्रेंड हैं. जो इस पार्टी में गोल्डन लहंगे में कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करती दिखी.
आलिया कश्यप और शेन ग्रेगोइरे की प्री-वेडिंग कॉकटेल पार्टी में इम्तियाज अली की बेटी इदा अली भी पहुंची. जो ट्रेडिशनल लुक में दिखी.
फिल्ममेकर इम्तियाज अली भी आलिया कश्यप और शेन ग्रेगोइरे की प्री-वेडिंग कॉकटेल पार्टी में जश्न मनाने के लिए पहुंचे.