विवादों के कारण चर्चा में हैं The Kashmir Files के किरदार, जानें अनुपम खेर समेत सभी स्टारकास्ट की फीस
साल 2022 में अब तक कई फिल्में रिलीज हो चुकी हैं, जिनमें से कुछ ही ने खूब तारीफें बटोरी हैं. इन्हीं में से एक है द कश्मीर फाइल्स की कहानी, जिसने तारीफों के साथ-साथ अपने कमाई के आंकड़ों से बॉक्स ऑफिस भी हिला कर रख दिया था. अब इजरायली फिल्ममेकर द्वारा इसे वल्गर प्रपोगैंडा बताए जाने के बाद से फिल्म एक बार फिर चर्चा में आ गई है. ऐसे में चलिए बताते हैं इसमें नजर आए किरदारों ने अपने रोल के लिए कितनी फीस ली है.
फिल्म में अनुपम खेर (Anupam Kher) पुष्कर नाथ पंडित के रोल में दिखे थे. उन्हें लेकर कहा गया था कि फिल्म के लिए कश्मीरी पंडित अनुपम खेर से बेहतर कास्टिंग नहीं हो सकती थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपने रोल के लिए उन्हें 1 करोड़ रुपये फीस मिली थी.
डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म में उनकी पत्नी पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi) ने अहम रोल प्ले किया था. वह राधिका मेनन की भूमिका में दिखीं थीं, जिसके लिए रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें 50 से 70 लाख रुपये फीस दी गई.
फिल्म में कृष्णा पंडित के रोल में दिखे एक्टर दर्शन कुमार (Darshan Kumar) की भी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें 45 लाख रुपये बतौर फीस दी गई है.
डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakravarti) ने द कश्मीर फाइल्स में IAS ब्रह्म दत्त का रोल निभाया. रिपोर्ट्स हैं कि मिथुन चक्रवर्ती ने इसके लिए 1.5 करोड़ फीस ली है.
मृणाल कुलकर्णी (Mrunal kulkarni) इस फिल्म में लक्ष्मी दत्त के किरदार में दिख रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने 50 लाख रुपए की फीस ली है.
फिल्म में पुनीत इस्सर ने DGP Hari Narain का किरदार निभाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के लिए उन्हें लगभग 50 लाख फीस मिली है.