In Pics: पति विक्की जैन के साथ इस खास अंदाज में बाबा सिद्दीकी की पार्टी में पहुंची अंकिता लोखंडे
ABP Live | 18 Apr 2022 11:57 AM (IST)
1
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन रविवार को बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में बेहद खास अंदाज में पहुंचे.
2
ये कपल काले रंग की आउटफिट्स में नजर आए. इस दौरान जहां विक्की पठानी सूट में दिखे वहीं, अंकिता बनारसी साड़ी में नजर आईं.
3
काले रंग की साड़ी में अंकिता लोखंडे बेहद खूबसूरत लग रही थी.
4
बाबा सिद्दीकी की ये इफ्तार पार्टी का इंतजार सेलेब्स और फैंस दोनों को ही रहता है. इस पार्टी में एक ही छत के नीचे इंडस्ट्री के नामी सितारे नजर आते हैं.
5
अंकिता भी काफी सालों से इस पार्टी का हिस्सा बनती आ रही हैं. इस बार वो पति विक्की जैन के साथ इसमें शिरकत करने पहुंची. (तस्वीरें- मानव मंगलानी)