Sam Bahadur vs Animal: रणबीर कपूर की लगी लॉटरी तो Vicky Kaushal की भी हुई चांदी! तीसरे दिन 'एनिमल' और 'सैम बहादुर' ने की छप्पर फाड़ कमाई
रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'एनिमल' 1 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हो गई है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है और एक के बाद एक रिकॉर्ड बना रही है.
'एनिमल' के साथ-साथ विक्की कौशल की बायोग्राफिकल फिल्म 'सैम बहादुर' भी 1 दिसंबर को ही रिलीज हुई है. एनिमल के साथ क्लैश के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन कर रही है.
तीसरे दिन भी 'एनिमल' ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कलेक्शन किया है. फिल्म ने 71.46 करोड़ की कमाई के साथ शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर 'पठान' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है जिसने तीसरे दिन 39.25 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
'एनिमल' के सामने 'सैम बहादुर' भी डटकर खड़ी है और अच्छा परफॉर्म कर रही है. फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन 10.3 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.
'एनिमल' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ के पार हो गई है. हालांकि विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' 25.25 का कलेक्शन कर पाई है.
बता दें कि 'एनिमल' ने पहले दिन 63.8 करोड़ रुपए की कमाई कर रणबीर कपूर की हाइएस्ट ओपनिंग फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया है.