Bobby Deol Struggle: कभी बॉबी देओल के साथ काम नहीं करना चाहता था कोई डायरेक्टर, आज विलेन बनकर एक्टर मचा रहे हैं तहलका
बॉबी देओल ने अपना एक्टिंग करियर फिल्म ‘बरसात’ से शुरू किया था. एक्टर की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. इसके बाद वो कई फिल्मों में नजर तो आए, लेकिन किसी भी फिल्म से एक्टर को फेम नहीं मिल पाया.
इसके बाद धीरे-धीरे एक्टर की सभी फिल्में फ्लॉप होने लगी. आलम ये था कि उस दौर में कोई भी डायरेक्टर बॉबी को अपनी फिल्म में नहीं लेना चाहता था. इसलिए उनका करियर डूबने लगा वो इंडस्ट्री से गायब हो गए.
एक्टिंग से दूर होने के बाद बॉबी देओल ने दिल्ली के नाइट क्लब में डीजे का काम भी किया था. इस दौरान एक्टर के परिवार के साथ सलमान खान ने उनका बहुत साथ दिया था. फिर बॉबी का स्ट्रगल देखते हुए सलमान ने उन्हें ‘रेस 3’ का ऑफर दिया.
इस फिल्म से बॉबी देओल का शानदार कमबैक हुआ है. फिल्म में फैंस को उनकी एक्टिंग काफी पसंद भी आई और एक्टर का करियर फिर से उड़ान भरने लगा.
फिर एक्टर ने ओटीटी पर डेब्यू करते हुए वेब सीरीज ‘आश्रम’ में काम किया. इस सीरीज ने बॉबी के करियर को ऊंचाईयों पर ला दिया. हर कोई उनकी एक्टिंग का मुरीद हो चुका था. सीरीज सुपरहिट हुई थी.
सीरीज का पार्ट 2 भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था. अब बहुत जल्द एक्टर ‘आश्रम 3’ में नजर आने वाले हैं. जिसका उनके फैंस के बेसब्री से इंतजार है.
लेकिन इससे पहले बॉबी रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आएंगे. हाल ही में फिलम का टीजर रिलीज हुआ है. जिसमें एक्टर कुछ ही सेकेंड्स के लिए नजर आए, लेकिन उनकी मौजदूगी ने फैंस के बीच फिल्म देखने की बेकरारी को दोगुना कर दिया है.
सोशल मीडिया पर हर कोई बॉबी देओल के लुक की तारीफ करता हुआ नजर आ रहा है. बता दें कि रणबीर कपूर और बॉबी की ये फिल्म 1 दिसंबर को पर्दे पर रिलीज होने वाली है.