6 फिल्मों में से एक भी नहीं दी सोलो हिट, फिर भी मुंबई में करोड़ों के घर की मालकिन बनीं ये हसीना, पहचाना ?
अगर आप नहीं पहचान पाए, तो हम बता दें कि ये नेशनल क्रश का टैग हासिल कर चुकी खूबसूरत एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी हैं. जो फिल्म ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर के साथ रोमांटिक होती नजर आई थी.
इसके बाद एक्ट्रेस हीरोइन बनने के लिए मुंबई आ गई और काफी स्ट्रगल के बाद उन्हें साल 2017 में श्रेयस तलपड़े की पहली निर्देशित फिल्म ‘पोस्टर बॉयज़’ में काम करने का मौका मिला. लेकिन ये फिल्म सुपरफ्ल़ॉप रही.
फिर एक्ट्रेस 'लैला मजनू', 'मॉम', 'बुलबुल' और 'कला' में नजर आई. लेकिन एक्ट्रेस को असली फेम रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ से मिला. इसके बाद लोगों ने उन्हें नेशनल क्रश का टैग दे दिया.
इतना ही नहीं इस फिल्म के बाद तृप्ति की किस्मत ऐसा चमकी कि एक बाद एक उनकी झोली में कई बड़े फिल्में आ गिरी. एक्ट्रेस की फेम और शोहरत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक भी सोलो हिट नहीं देने के बाद भी आज मुंबई में 14 करोड़ रुपए के आलीशान घर की मालकिन बन चुकी हैं.
इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक तृप्ति डिमरी ने बांद्रा में 14 करोड़ रुपये का बंगला खरीदा है. एक्ट्रेस का ये बंगला कार्टर रोड के बाहर बना है.
इस बंगले को खरीदने के बाद एक्ट्रेस अब रणबीर कपूर की पड़ोसन बन चुकी हैं. इसके अलावा इस एरिया में शाहरुख खान, सलमान खान और रेखा का भी बंगला है.