Ranbir Kapoor Inside Home: लिविंग एरिया में लगी है जर्सी नंबर 8...व्हाइट और ब्लैक कलर से सजी हैं दीवारें, अंदर से ऐसा दिखता है ‘एनिमल’ का लग्जरी होम
रणबीर कपूर मुंबई अपनी फैमिली के साथ एक आलीशान बंगले में रहते हैं. जिसकी तस्वीरें वक्त-बेवक्त सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है.
रणबीर और आलिया के घर का इंटीरियर बेहद शानदार है. ये घर की मेन एंट्रेस है. जिसे व्हाइट और ब्लैक कलर से रिच लुक दिया गया है.
ये घर का बड़ा सा लिविंग एरिया है. जहां पर आपको ब्लू सोफे लगे नजर आएंगे. साथ ही दीवार पर 8 नंबर की जर्सी भी लगी हुई है.
रणबीर कपूर के घर में एक बार एरिया भी बनाया गया है. जो छोटा सा है लेकिन बहुत ही सुंदर बना है.
ये तस्वीर आलिया भट्ट ने पिछले साल क्रिसमस पर शेयर की थी. तस्वीर में पीछे आपको दीवार पर फोटो फ्रेम और छोटी सी लाइब्रेरी भी देखने को मिलेगी.
इस फोटो में आपको घर में बना आलिया का मेकअप रूम देखने को मिलेगा. जहां से अक्सर एक्ट्रेस अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
बता दें कि आलिया भट्ट औऱ रणबीर कपूर अब एक बेटी राहा कपूर के पेरेंट्स हैं. जिसकी फेस अभी तक कपल ने रिवील नहीं किया है.