Anil Kapoor हैं फैशन के मामले में असली ट्रेंडसेटर, लाल हो या नीला हर सूट फबता है उन पर, सबूत हैं ये तस्वीरें
अनिल कपूर ने पैंट सूट के साथ कई एक्सपेरिमेंट किए हैं. उनकी डिजाइन से लेकर कलर तक को अनिल ने अपने अंदाज में उतारा है. ये व्हाइट सूट अनिल पर खूब चज रहा है.
इस सी ग्रीन कलर के सूट में अनिल कपूर किसी यंग हीरो से कम नहीं लग रहे हैं. उनका ये सूट काफी ट्रेंडिंग और स्टाइलिश है.
रेड सूट के साथ अनिल ने कमाल का जादू दिखाया है. सूट के साथ एक्टर ने कुर्ता पहना है. ऑल ओवर रेट आउटफिट में अनिल कपूर काफी कॉन्फिडेंट दिख रहे हैं.
भले ही अनिल कपूर की उम्र बढ़ रही हो लेकिन उनका स्टाइल आज भी उसी तरह है. आईस ब्लू सूट में अनिल अपनी खूबसूरती को दिखा रहे हैं. ये कलर उन पर काफी सूट कर रहा है.
इस व्हाइट आउटफिट के साथ अनिल कपूर ने एक्सपेरिमेंट किया है. प्रिंटेड कुर्ते के साथ ही एक्टर ने लॉन्ग जेकेट पहना है जो उन पर खूब मस्त लग रहा है.
अनिल कपूर हर कलर में बेहद ही डेशिंग लग रहे हैं. इस ब्लैक सूट में उनका चेहरा और भी निखर कर आ रहा है. अनिल कपूर को देख आप उनकी उम्र का अंदाजा ही नहीं लगा सकते.
अनिल कपूर ने एक और हटकर कलर के साथ एक्सपेरिमेंट किया है और उसे खुद पर ऐसे सजाया है जिसे देख इसकी खूबसूरती और बढ़ गई है.