Alanna Panday Sangeet Pics: सितारों से सजी अलाना पांडे की संगीत नाइट...बॉयफ्रेंड के साथ पहुंची अनुराग कश्यप की बेटी, देखिए तस्वीरें
अलाना पांडे की हल्दी सेरेमनी में अन्नया अपने पिता चंकी पांडे और मां भावना के साथ पहुंचीं. इस दौरान तीनों रॉयल लुक में नजर आए.
अलाना के संगीत में सलमान खान के जीजा अतुल अग्निहोत्री भी अपनी पत्नी अलविरा के साथ पहुंचे.
शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान भी इस संगीत में पहुंची. जो कैजुअल लुक में नजर आईं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुषा दांडेकर भी अलाना के संगीत में पहुंची. जो ट्रेडिशनल अवतार में कहर ढा रही हैं.
इसके अलावा एक्टर विद्युत जामवाल भी संगीत में नजर आए. जो काफी कूल लुक में दिखे.
इसके अलावा संजय कपूर की वाइफ महीप कपूर भी अलाना के संगीत में पहुंचीं. जो सिंपल लेकिन क्लासी साड़ी में दिखाई दीं.
इस संगीत नाइट में एक्ट्रे किम शर्मा ने भी शिरकत की. जो लाइट वेट फ्लोरल लंहगे में काफी सुंदर लग रही थीं.
वहीं अनुराग कश्यप की लाडली आलिया कश्यप भी इस दौरान अपने बॉयफ्रेंड के साथ नजर आईं.
तस्वीरों में आलिया पिंक लहंगा में काफी गॉर्जियल लगीं और उनके बॉयफ्रेड भी एथनिक लुक में हैंडसम लग रहे हैं.