PICS: मुंबई की सड़कों पर घूमने निकलीं अनन्या पांडे, स्ट्रीट लाइफ को खुलकर किया एंजॉय, देखें फोटोज
अनन्या ने कार्गो पैंट के साथ व्हाइट क्रॉप टॉप पहना है, लुक को शानदार ब्लू कैप से एक्सेसराइज किया, एक्ट्रेस ने ईविल आई ईयररिंग्स और स्लिंग बैग कैरी किया था. पीली दीवारों वाली संकरी गली में खड़ी होकर पोज देते नजर आईं.
अनन्या पांडे अपने इंस्टाग्राम पर वेकेशन और मिनी ट्रिप फोटोज शेयर करती रहती हैं, पेरिस से लेकर इटली, मथुरा, वृंदावन, तक एक्ट्रेस स्ट्रीट लाइफ को खूब एंजॉय करती नजर आती हैं.
न्यू यॉर्क में कॉफी पीते हुए अनन्या ने ये फोटो शेयर की थी जिसमें वह काफी क्यूट लग रही थीं.
बांद्रा की सड़कों पर पिज्जा बाइट एंजॉय करती हुई अनन्या को देख फैंस को भी वीकएंड वाइव्स आने लगीं.
बीच समंदर खुली बोट पर बैठकर अनन्या ने नेचर की खूबसूरती के नजारे लिए, एक्ट्रेस का सुपर सेक्सी बिकिनी लुक देख फैंस फिदा हो गए.
अनन्या भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में कुछ ऐसे पोज देते नजर आईं, सोशल मीडिया पर अनन्या के मिनी ट्रिप फोटोज काफी चर्चा में रहते हैं.
दिल्ली के बंगला साहिब गुरूद्वारा में अनन्या पांडे ने ब्लेसिंग लेते हुए ये तस्वीर पोस्ट की थी.