पिंक बिकिनी में Ananya Panday ने शेयर कीं अपनी सेंशुअस तस्वीरें, पर लोगों ने बैकग्राउंड में नोटिस किया ये शख्स
अब हाल ही में अनन्या ने पिंक बिकिनी में अपनी कुछ पिक्चर्स इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जिनमें वो स्किनी लग रही हैं. ये हम नहीं कह रहे उनके दोस्त ओरी ने ही कहा है.
इन फोटोज़ में अनन्या एक शिप पर फुल रिलैक्स मूड में नज़र आ रही हैं. एक्ट्रेस के साथ पिक्चर्स में एक छोटा बच्चा और एक लड़की भी नज़र आ रही है.
बिकिनी पहने अनन्या बिंदास अपना फिगर फ्लॉन्ट कर रही हैं. कहीं वो बाल खोलकर पोज दे रही हैं तो कहीं उन्होंने बालो में बन बना रखा है.
एक्ट्रेस की ये फोटोज़ देखकर ऐसा लग रहा है कि Ibiza में इस वक्त टैम्प्रेचर काफी ठंडा है. ठंड की वजह से एक्ट्रेस की नाक लाल हो गई है.
अनन्या पांडे की ये पिक्चर्स शेयर होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.खास बात ये है कि एक शख्स ने इस फोटो में अनन्या से ज्यादा पीछे उस बाइक वाले शख्स को नोटिस किया. शख्स ने कमेंट करते हुए पूछा 'वो पीछे बाइक पर आदी है क्या?'
वर्क फ्रंट की बात करें तो आनन्या लास्ट बार विजय देवरकोंडा के साथ लाइगर में नज़र आई थीं. ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई थी.
अब एक्ट्रेस आयुष्मान खुराना के साथ 'ड्रीम गर्ल 2' में नज़र आने वाली हैं.जो 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.