प्रीमियम स्कूल से बॉलीवुड स्टारडम तक- जानें कितनी पढ़ी लिखी हैं अनन्या पांडे
बॉलीवुड की यंग और टैलेंटेड एक्ट्रेस अनन्या पांडे सिर्फ अपनी एक्टिंग और स्टाइलिश पर्सनैलिटी के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी एजुकेशन बैकग्राउंड को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं।. कई लोग अक्सर पूछते हैं कि आखिर अनन्या ने कितनी पढ़ाई की है और फिल्मों में आने से पहले उनका एजुकेशन जर्नी कैसा था.
अनन्या पांडे ने अपनी स्कूली पढ़ाई मुंबई के सबसे प्रीमियम और हाई-क्लास स्कूल धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में की. ये वही स्कूल है जहाँ कई बॉलीवुड स्टार-किड्स ने पढ़ाई की है. स्कूल के दिनों में अनन्या सिर्फ पढ़ाई में ही नहीं, बल्कि एक्टिंग, डांस और एक्स्ट्रा-कैरिकुलर एक्टिविटीज़ में भी काफी एक्टिव रहती थीं. फ्रेंडली नेचर और चुलबुले अंदाज़ की वजह से वह स्कूल में काफी फेमस थीं.
स्कूल के बाद अनन्या ने अपनी आगे की पढ़ाई के लिए यूनाइटेड स्टेट को चुना. उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ़ सदर्न कैलिफ़ोर्निया ,लॉस एंजिल्स में एडमिशन लिया. यूनिवर्सिटी ऑफ़ सदर्न कैलिफ़ोर्निया दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज़ में से एक है, खासकर मीडिया, कम्युनिकेशन और फिल्म स्टडीज़ के लिए. अनन्या ने भी यहीं से अपनी हायर एजुकेशन शुरू करने का फैसला किया था.
लेकिन किस्मत ने उनके लिए कुछ और ही प्लान किया था.यूनिवर्सिटी ऑफ़ सदर्न कैलिफ़ोर्निया में उनका एडमिशन दो बार डिफर्ड हुआ क्योंकि इसी बीच उन्हें मिला उनका पहला बड़ा बॉलीवुड ब्रेक जो था स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2. करण जौहर की इस फिल्म का ऑफर ऐसा था जिसे कोई भी नया आर्टिस्ट मिस नहीं करना चाहता. आखिरकार, अनन्या ने अपने करियर को चुनते हुए कॉलेज की पढ़ाई रोकने का फैसला किया
उनकी एजुकेशन को लेकर एक वक्त पर सोशल मीडिया पर काफी सवाल भी उठे थे. कुछ लोगों का कहना था कि उनका एडमिशन असली नहीं है. लेकिन अनन्या ने खुद अपना एडमिशन लेटर शेयर कर क्लियर किया कि उन्होंने सच में यूनिवर्सिटी ऑफ़ सदर्न कैलिफ़ोर्निया में एडमिशन लिया था.
आज भले ही वह अपनी यूनिवर्सिटी की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाई हों, लेकिन उनका एजुकेशन बेस, इंटरनेशनल एक्सपोज़र और स्कूलिंग ने उन्हें कॉन्फिडेंट, समझदार और प्रफेशनल बनाकर खड़ा किया है. उनका कहना है कि पढ़ाई बंद नहीं हुई है, बस फिलहाल ब्रेक पर है, आगे कभी भी वो अपनी स्टडीज़ को कंटिन्यू कर सकती हैं.