अनंत-राधिका की शादी में पुरानी साड़ी पहनकर पहुंचीं शाहरुख खान की बेटी, सुहाना ने रिक्रिएट किया दिवाली लुक
दरअसल अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में सुहाना खान शिमरी गोल्डन कलर की साड़ी पहनकर पहुंची थी. ये साड़ी सुहाना ने साल 2022 में मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में पहनी थी.
वहीं अब अंनत-राधिका के लग्न में भी सुहाना को इसी साड़ी में देखा गया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर वो खूब चर्चा में बनी हुई हैं.
सोशल मीडिया पर यूजर्स सुहाना खान की सादगी और उनके लुक्स की खूब तारीफ कर रहे हैं. उनका कहना है कि दिवाली पार्टी की तरह सुहाना ने इस बार भी इस साड़ी को बेहद खूबसूरती के साथ पहना है.
वहीं अनंत-राधिका की शादी में सुहाना का दूसरा लुक भी बहुत ही सुंदर रहा था. एक्ट्रेस ने साड़ी के बाद लहंगा चोली पहना था.
सुहाना ने ऑरेंज कलर की डीपनेक चोली के साथ एक कलरफुल लहंगा पहना था. जिसके साथ उन्होंने सेटल मेकअप, बालों में बन और माथे पर बिंदी लगाकर अपना लुक पूरा किया.
बता दें कि सुहाना खान ने भी अपने पिता की ही तरह एक्टिंग में कदम रखा है. उन्होंने फिल्म ‘द आर्चीज’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया.
इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और जाह्नवी कपूर की छोटी बहन खुशी कपूर ने भी एक्टिंग में कदम रखा.