Anant-Radhika Pics:प्यार के रंगो से सजा था राधिका-अनंत का दूसरा प्री वेडिंग फंक्शन, सितारों ने यू मचाया धमाल, सामने आईं तस्वीरें
राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी के प्री वेडिंग तस्वीरों ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है. तस्वीरें देख अब हर कोई कपल की रॉयल्टी पर फिदा हो गया.
राधिका मर्चेंट ने अपने दूसरे प्री वेडिंग फंक्शन में कई लुक कैरी किए. जिसमें एक में वो प्रिंसेस बनी नजर आईं. इस आइवरी गाउन में वो बला की खूबसूरत लग रही हैं.
प्री वेडिंग की इन तस्वीरों में से एक में राधिका अपने होने वाले पति अंनत के साथ भी पोज देती नजर आई. जिसमें दोनों बेहद प्यार से एक-दूसरे निहार रहे हैं.
वहीं एक फोटो में राधिका मरमेड लुक में भी नजर आई हैं. उन्होंने गोल्डन औऱ व्हाइट बॉडीकोन गाउन पहना. खुले बालों ने राधिका के लुक में चार चांद लगा दिए हैं.
अनंत की होने वाली दुल्हन राधिका की ये आउटफिट इस कपल के लिए सबसे खास रही. क्योंकि ये अनंत के लव लेटर्स के साथ तैयार की गई है.
राधिका और अनंत के प्री वेडिंग में अंबानी फैमिली के अलावा बी-टाउन के भी कई सितारे शामिल हुए. जिसमें जाह्नवी कपूर भी अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़ियां संग शाही लुक में दिखी.
वहीं इस पार्टी से एक्ट्रेस अनन्या पांडे की भी एक फोटो सामने आई है. जिसमें वो डीपनेक पिंक गाउन में दिखी. इसपर मिरर वर्क किया गया था.
इसके अलावा शनाया कपूर की भी एक तस्वीर अनंत-राधिका के प्री वेडिंग से सामने आई है. जिसमें वो व्हाइट गाउन में कहर ढहाती नजर आई.