आनंद पंडित के 60वें बर्थडे बैश में लगा सितारों का मेला, पापा संग पहुंचे Abhishek Bachchan, ग्लैमरस अंदाज में दिखीं तारी सिंह की सकीना
अभिषेक बच्चन अपने पिता अमिताभ बच्चन के साथ पार्टी में पहुंचे. इस दौरान जैकी श्रॉफ भी नजर आए. सभी के आनंद पंडित से साथ ढेरों फोटोज भी खिंचवाईं.
फिल्म मेकर की बर्थडे पार्टी में मोनज बाजपेयी भी सूट-बूट में पहुंचे. उन्होंने इस मौके पर ब्लू ब्लेजर के साथ ब्लू पैंट पहना और इसे व्हाइट शर्ट के साथ पेयर किया.
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ऑल ब्लैक लुक में हमेशा की तरह बेहद हैंडसम लगे.
इस ग्रैंड बर्थडे पार्टी में मल्लाइका शेरावत भी पहुंची. रेड कलर के गाउन में एक्ट्रेस बेहद ग्लैमरस दिखीं.
अब्बास-मस्तान भी इस बर्थडे पार्टी का हिस्सा रहें.
वहीं आनंद पंडित को बधाई देने के लिए ऋतिक रोशन और उनते पिता के राकेश रोशन भी पहुंचे.
वहीं हिमेश रेशमिया अपनी बीवी कोमल के साथ पहुंचे. वाइन कलर के ड्रेस में सिंगर की पत्नी बेहद ग्लैमर नजर आईं.
अनुपम खेर ने भी शिरकत की.
गदर स्टार अमीषा पटेल भी इस पार्टी का हिस्सा रहीं. इस दौरान तारा सिंह की सकीना ने अपने हॉट अवतार से पार्टी में चार चांद लगा दिया.