Amrita Arora Bungalow: मुंबई ही नहीं गोवा में भी एक शानदार विला की मालकिन हैं अमृता, देखिए इनसाइड तस्वीरें
यूं तो अमृता मुंबई के अपने लग्जरी घर में पति शकील लदाक और दोनों बेटे रयान और अजान लदाक के साथ रहती हैं.
लेकिन आज हम आपको उनका मुंबई नहीं गोवा का विला दिखा रहे हैं. जो कि गोवा के कैंडोलिम में स्थित है.
अमृता अरोड़ा का ये विला 5 बीएचके है. जिसमें आपको पूल से लेकर गार्डन तक सबकुछ देखने को मिलेगा.
विला को खूबसूरत बनाने के लिए इसमें काफी शानदार लाइटिंग भी की गई है. जो आपको भी काफी पसंद आएगी.
इस विला में एक्ट्रेस अक्सर अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ पार्टी या हॉलीडे एंजॉय करने आती हैं. जिसकी तस्वीरें वो सोशल मीडिया पर भी शेयर करती रहती हैं.
एक्ट्रेस ने अपने विला को महंगे फर्नीचर से तो डेकोरेट किया ही है. साथ ही यहां बहुत सारा ओपन स्पेस भी रखा गया है. जिसमें आपको काफी पेड़-पौधे भी देखने को मिल जाएंगे.
बता दें कि अमृता अरोड़ा ने साल 2009 में बिजनेसमैन शकील लदाक से शादी की थी. दोनों अब दो बच्चों के पेरेंट्स हैं.