गोवा में समुद्र किनारे बेहद शानदार है अमृता अरोड़ा का रेस्टोरेंट, इंटीरियर देख आप भी करेंगे तारीफ
दरअसल अमृता अरोड़ा ने ये रेस्टोरेंट अपने पति शकील के साथ मिलकर खोला है. कपल का ये आलीशान रेस्टोरेंट गोवा के अंजुना बीच पर है.
अमृता ने अपने रेस्टोरेंट का नाम ‘जोलेन बाय द सी’ रखा है. जिसकी इंटीरियर उसकी खूबसूरत में चार चांद लगाता है.
एक्ट्रेस के इस रेस्टोरेंट में आपको ब्राइट कलर्स देखने को मिलेंगे. रेस्टोरेंट को पेड़-पौधों और झूमर से सजाया गया है.
रेस्टोरेंट में बैठने के लिए वुडन टेबल और चेयर्स लगाई गई हैं. वहीं खिड़कियों और दरवाजों पर लाइट शेड के पर्दे लगाए गए हैं. खास बात ये है यहां इनडोर और आउटडोर दोनों की जगह सीटिंग एरिया बनाया गया है.
अमृता अरोड़ा एक्टिंग से दूर होकर एक सक्सेसफुल बिजनेसवुमन बन चुकी हैं. यही वजह है कि वो अपने दम पर एक लग्जरी और लैविश लाइफ जीती हैं.
बता दें कि अमृता अरोड़ा ने शकील लदाक से साल 2009 में शादी की थी. दोनों आज दो बेटों के पेरेंट्स बन चुके हैं.
अमृता अरोड़ा की फिल्मों की बात करें तो एक्ट्रेस अपने करियर में ‘कितनी दूर कितनी पास’, ‘हैलो’, और ‘कमबख्त इश्क’ जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.