सेट पर दूसरे स्टार्स को नीचा दिखाते थे राजेश खन्ना? इस दिग्गज एक्टर ने सालों बाद खोला राज
राजेश खन्ना ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग के जरिए खुद को बॉलीवुड का पहला सुपरस्टार का दर्जा दिलाया था. उनका स्टारडम ऐसा था कि लड़कियां उनकी गाड़ी की रेत को अपनी मांग में भरती थी. उस दौर में हर कोई उनकी एक झलक पाने के लिए बेकरार रहता था. लेकिन आज हम आपको उनका एक ऐसा राज बताने वाले हैं. जो शायद ही आपने पहले कभी सुना होगा.
इसका खुलासा बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर रहे अमोल पालेकर ने द लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में किया था. दरअसल दोनों ने फिल्म ‘आंचल’ में एक साथ काम किया था.
ऐसे में जब इंटरव्यू के दौरान अमोल पालेकर से राजेश खन्ना के लात मारने वाले वाक्य को लेकर सवाल किया गया. तो उन्होंने कहा कि, ‘इंडस्ट्री में कोई भी एक्टर ऐसा नहीं होना चाहिए, जो अपने को-एक्टर्स को नीचा दिखाए, खासकर जब वो सुपरस्टार राजेश खन्ना हो.’
एक्टर ने आगे कहा कि, आप तो पहले से ही सुपरस्टार हैं. तो इन चीजों की ज़रूरत ही नहीं है. हमारी इंडस्ट्री में अच्छे एक्टर के लिए एक कहावत है कि, ‘ओह, उसने सीन में सबको खा लिया, उसने अपने को-स्टार्स को चबा डाला.’ मैं इन्हें नरभक्षी कहता हूं और मैं तो उन एक्टर्स की लिस्ट में हूं भी नहीं. तो फिर इन सब चीजों की जरूरत नहीं थी.’
अमोल पालेकर ने ये भी बताया कि, ‘ मैं जो उनके साथ सीन कर रहा था. उसमें तो मेरी कोई लाइन भी नहीं थी. फिर उन्हें ये क्यों दिखाना था कि वो मुझसे कितने बड़े हैं. मुझे नीचा दिखाकर, उनका कद नहीं बढ़ता.’
एक्टर ने कहा कि, ‘तभी मैंने ये सोच लिया था कि मैं अपने साथ ऐसा कभी नहीं होने दूंगा और ना मैं खुद किसी दूसरे एक्टर्स के साथ ऐसा करूंगा. हां एक्टर्स ऐसी चीजों से तब ही गुजरते हैं, जब उन्हें लगता है कि उनका वक्त खत्म हो गया है’
बता दें कि राजेश खन्ना ने 18 जुलाई साल 2012 को दुनिया को अलविदा कहा था. दरअसल एक्टर लंबे वक्त से कैंसर से जूझ रहे थे.