जब दिवालिया हो गया था ये सुपरस्टार, सिर पर था 90 करोड़ का कर्ज, फिर ऐसे खड़ा किया 3110 करोड़ का साम्राज्य
आज हम आपको एक ऐसे सुपरस्टार के बारे में बताते हैं, जिन्होंने अपनी लाइफ में बहुत बुरे दौर का सामना किया है. एक वक्त ऐसा था जब उनके बैंक अकांट में एक भी रुपया नहीं था, लेकिन फिर उन्होंने बहुत मेहनत की और फिर अपने दम पर 3000 करोड़ की संपत्ति बना ली. उनका नाम है अमिताभ बच्चन.
90 के दशक में अमिताभ बच्चन ने अपना बिजनेस वेंचर एबीसीएल (अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन लिमिटेड) शुरू किया था, लेकिन कुछ ही समय बाद उनकी कंपनी को बहुत ज्यादा घाटा हो गया. इस वजह से अमिताभ बच्चन दिवालिया हो गए थे.
अमिताभ बच्चन ने वीर सांघवी के साथ एक इंटरव्यू के दौरान ने कहा था कि, 'मैं दीवालिया हो गया था. सभी संपत्तियां कुर्क कर ली गई थीं. जब आप व्यक्तिगत गारंटी पर साइन करते हैं, तो आप व्यक्तिगत रूप से उसका भुगतान करने के लिए उत्तरदायी होते हैं और इस प्रकार मुझे लगभग 90 करोड़ रुपये का भुगतान करना था.'
बिग बी ने ये भी बताया कि उनके खिलाफ लगभग 55 लीगल केस दर्ज हुए थे और क्रेडिटर्स पैसे लेने के लिए रोज उनके घर पहुंचते थे. ये बहुत ही शर्मनाक और अपमानजनक वाली स्थिति थी. अमिताभ बच्चन ने बताया कि उनके लिए लोगों को रवैया बदल गया था. जो लोग पहले साथ काम करने की बात करते थे वो ही उनसे दूर भागने लगे थे.
अमिताभ बच्चन ने भी खुलासा किया था कि बिजनेसमैन धीरूभाई अंबानी ने बेटे अनिल अंबानी से अमिताभ बच्चन की मदद करने के लिए कहा था. बिग बी ब्रूट इंडिया के साथ इंटरव्यू के दौरान बताया कि, 'जब धीरूभाई को पता चला तो उन्होंने बिना किसी को बताए अपने छोटे बेटे और मेरे दोस्त अनिल से कहा कि वह बुरे समय से गुजर रहा है. उसे कुछ पैसे दे दो. जो रकम वह मुझे देना चाहता था उससे मेरी सारी समस्याएं हल हो जातीं, लेकिन मैंने स्वीकार नहीं किया.'
अमिताभ बच्चन 90 करोड़ का कर्ज चुकाने के तरीके ढूंढने लगे. बिजनेस फेल होने के बाद वह एक दिन फिल्ममेकर यश चोपड़ा के पास पहुंचे और काम मांगते हुए कहा, 'मेरे पास नौकरी नहीं है, और मुझे इसकी ज़रूरत है.' यश चोपड़ा ने उन्हें 'मोहब्बतें' की कहानी सुनाई और फिल्म में काम करने के लिए तैयार हो गए.
'मोहब्बतें' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. इसके बाद अमिताभ बच्चन के हाथ टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' हाथ लग गया. इस शो से उन्होंने छोटे पर्दे पर डेब्यू किया और धमाल मचा दिया. इस शो से 90 करोड़ का कर्ज चुकाने में उन्हें बहुत मदद मिली थी. आज बिग बी 3110 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं.