किसी को मिला धोखा, किसी का इंतज़ार नहीं हुआ खत्म! बॉलीवुड की वो अधूरी प्रेम कहानियां जो आज भी जिंदा हैं
70 के दशक में शम्मी कपूर और मुमताज की जोड़ी काफी हिट थी.ऑनस्क्रीन हो चाहे रियल लाइफ दोनों की केमिस्ट्री बहुत जबरदस्त थी. शम्मी कपूर ने अदाकारा के सामने अपने प्यार का इज़हार किया और दोनों शादी के लिए राजी हो गए. लेकिन उनके भाई राज कपूर ने शादी के बाद फिल्मों में काम न करने की शर्त रख दी. इसके बाद दोनों की शादी टूट गई.
मधुबाला और दिलीप कुमार भी सच्चे प्रेमी के लिस्ट में शुमार हैं. दोनों के कलाकारों के बीच बहुत प्यार था. हालांकि दोनों के परिवारवालों ने कभी इस रिश्ते को मंजूरी नहीं थी जिस वजह से दोनों कभी एक ना हो पाए. बाद में दिलीप कुमार ने सायरा बानो से शादी कर ली.
सुपरस्टार राज कपूर और अदाकारा नर्गिस के प्यार के किस्से भी बहुत मशहूर थे. लेकिन नर्गिस के सुनील दत्त से शादी करने के बाद राज कपूर का प्यार अधूरा रह गया.
अमिताभ बच्चन और रेखा की प्रेम कहानी के बारे में शायद ही कोई ना जानता हो. दोनों के बीच बहुत गहरा प्रेम था. ये जोड़ी बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ी में से एक थी. लेकिन दोनों कभी एक नहीं हो पाए और बाद में अमिताभ बच्चन ने जया प्रदा से शादी कर ली.
90 के दशक में अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी के प्यार के किस्से भी काफी मशहूर रहे हैं. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम भी किया है. ऑडियंस को उनकी ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री बहुत पसंद आती थी. आगे जाके ये प्रेम कहानी पूरी नहीं हो पाई. शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा से शादी कर ली और अक्षय कुमार की शादी ट्विंकल खन्ना से हो गई. अब दोनों अपनी–अपनी जिंदगी में बहुत खुश हैं.
सलमान खान और ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी भी फिल्मी दुनिया की फेमस प्रेम कहानियों में शुमार हैं. दोनों ने एक दूसरे को काफी समय तक डेट किया. हालांकि दोनों का रिश्ता अचानक टूट गया. आज भी सलमान खान कुंवारे हैं तो वहीं ऐश्वर्या राय अभिषेक बच्चन के साथ अपनी जिंदगी बिता रही हैं.
बिपाशा बसु और जॉन अब्राहम बॉलीवुड के चर्चित कपल्स में से एक हैं. हालांकि दोनों का रिश्ता भी नहीं चल पाया. आगे जाकर बिपाशा बसु ने करण सिंह ग्रोवर से शादी कर ली और अब वो एक बच्ची की मां भी हैं.
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के प्यार के किस्से भी सभी को पता है. दोनों ने काफी समय तक एक दूसरे को डेट किया था लेकिन फिर अलग हो गए. अब दोनों अपने–अपने पार्टनर्स के साथ बहुत खुश हैं.