जब बॉलीवुड के शहंशाह ने अभिषेक को वसीयत देने से कर दिया था इंकार, जानिए हैरान कर देने वाली वजह
अमिताभ बच्चन अपने बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन से स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग शेयर करते हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक बार अमिताभ ने अभिषेक को अपनी प्रॉपर्टी देने से इनकार कर दिया था.
दरअसल कुछ वक्त पहले अभिषेक बच्चन अपने पिता के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में नजर आए थे. उस वक्त अभिषेक होस्ट बने थे और अमिताभ बच्चन गेम को खेलने वाले थे. तब अभिषेक बच्चन ने कहा था कि, “वो इस गेम से जितने भी पैसे जीतेंगे..उसे अपने बेटे के साथ शेयर करेंगे.”
वहीं अभिषेक की इस बात का रिप्लाई करते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा था कि, ‘कौन हो तुम?’. तब एक्टर उन्हें याद दिलाते कि पा आपने ही कहा था कि “जो कुछ भी मेरा है वो तुम्हारा है..” तो अमिताभ कहते हैं कि, “लेकिन आज जो कुछ भी मेरा है वो सिर्फ मेरा ही होगा.” दोनों की इस बातचीत को सुनकर शो में आए दर्शक ने खूब ठहाके लगाए थे.
आपको जानकर हैरानी होगी कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन करीब 2950 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी के मालिक हैं. इसके साथ ही साल 2021 तक बिग बी के नेटवर्थ करीब 400 मिलियन डॉलर बताई जाती है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन को आखिरी बार फिल्म ‘ऊंचाई’ में देखा गया था. जो तीन दोस्तों की कहानी पर आधारित थी. बहुत जल्द वो ‘मेडे’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं.