Amitabh Bachchan फिल्मों के अलावा भी करते हैं तगड़ी कमाई, जानें सोर्स ऑफ इनकम क्या-क्या है
फिल्म “सात हिन्दुस्तानी” से बॉलीवुड में कदम रखने वाले अमिताभ बच्चन आज इंडस्ट्री के हाईएस्ट पेड एक्टर हैं. वहीं एक्टहुरुन रिच लिस्ट 2024 के अनुसार अमिताभ बच्चन की कुल संपत्ति 1,600 करोड़ रुपये बताई जाती है. चलिए जानते हैं कि बिग बी कहां से मोटी कमाई करते हैं.
प्रोडक्शन और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी - अमिताभ बच्चन ने साल 1995 में एक मनोरंजन कंप्नी शुरू की थी. जिसका नाम AB Corp है. जिसमें ‘मेजर साब’, ‘पा’, ‘सरकार 3’ और ‘घूमर’ जैसी फिल्में बनी हैं. इससे बिग बी की मोटी कमाई होती है.
विज्ञापन – अमिताभ बच्चन एक ब्रांड्स एड के जरिए भी अच्छी कमाई करते हैं. CNBC TV18 के अनुसार वो एक एड के लिए करीब 5 - 8 करोड़ रुपए की फीस लेते हैं.
रियल एस्टेट निवेश - अमिताभ बच्चन के पास एक रियल एस्टेट पोर्टफोलियो है. मुंबई में पांच बंगलों के अलावा एक्टर की दुनिया भर में कई संपत्तियां हैं. इनमें से कई उन्होंने किराए पर दे रखी है. ये भी उनकी कमाई का अच्छा जरिया है.
व्यावसायिक निवेश – बहुत कम लोग जानते होंगे कि अमिताभ बच्चन ने साल 2013 में जस्ट डायल में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी. इसके अलावा उन्होंने अपनी संपत्ति कई कंपनियों में भी निवेश की है.
टेलीविजन - अमिताभ बच्चन सबसे ज़्यादा पैसे कमाने वाले इंडियन होस्ट में से एक हैं. वो कई सालों से रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ से जुड़े हुए हैं. इसके लिए भी वो मोटी फीस वसूलते हैं.
एनएफटी - अमिताभ बच्चन नॉन-फंजिबल टोकन (एनएफटी) क्षेत्र में कदम रखने वाले पहले स्टार्स में से एक हैं. इंडिया टुडे के अनुसार बिग बी के एनएफटी संग्रह को साल 2021 में ऑनलाइन बोली के जरिए करीब 7.18 करोड़ रुपये में बेचा गया था.