बच्चन खानदान में कौन है सबसे गरीब? कौन है सबसे अमीर? कौन कितना कमाता है? जानें डिटेल्स
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन 81 साल की उम्र में भी एक्टिंग की दुनिया में खासा एक्टिव हैं. आज भी एक्टर की बुलंद आवाजा और दमदारी अदाकारी के करोड़ों लोग दीवाने हैं. बात करें एक्टर की फैमिली की तो बच्चन फैमिली में सिर्फ बिग बी ही नहीं बल्कि कई सुपरस्टार शामिल हैं. जो हर साल करोड़ों रुपए की कमाई करते हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि इस परिवार में सबसे ज्यादा अमीर कौन है, अगर नहीं तो देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट......
अमिताभ बच्चन - सबसे पहले बात करते हैं फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अमिताभ बच्चन की. जिनकी पहली सैलरी सिर्फ 500 रुपए थी. लेकिन आज 81 साल की उम्र में एक्टर एक फिल्म के लिए 6 करोड़ जैसी मोटी रकम वसूलते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी नेटवर्थ 3,190 करोड़ रुपए है.
ऐश्वर्या राय बच्चन - इसके बाद लिस्ट में दूसरा नाम बच्चन परिवार की बहू यानि सुपरस्टार ऐश्वर्या राय का है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐश की नेटवर्थ 776 करोड़ रुपए की है. फिल्मों के अलावा वो ब्रांड शूट से भी करोड़ों वसूलती हैं.
जया बच्चन – लिस्ट में तीसरा नाम अमिताभ बच्चन की पत्नी और हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन का है. रिपोर्ट्स के अनुसार जया की नेटवर्थ 640 करोड़ रुपए है. आखिरी बार एक्ट्रेस को ‘रॉकी और रानी की प्रेम’ कहानी में देखा गया था.
अभिषेक बच्चन – अमिताभ और जया बच्चन के बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन की बात करें तो उनकी नेटवर्थ 212 करोड़ रुपए है. फिल्मों के अलावा वो प्रो कबड्डी टीम, फुटबॉल टीम और ब्रांड्स से भी मोटी कमाई करते हैं.
श्वेता बच्चन – अमिताभ बच्चन की लाडली बेटी श्वेता बच्चन की बात करें तो उनकी नेटवर्थ 60 करोड़ रुपए के करीब है.
नव्या नवेली नंदा – इस लिस्ट में श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नवेली नंदा का भी नाम शामिल है. खबरों के अनुसार नव्या की नेटवर्थ 15 करोड़ रुपए है.
अगस्त्य नंदा – श्वेता बच्चन के बेटे अगस्त्य नंदा भी फिल्म ‘द आर्चीज’ के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी नेटवर्थ 2 करोड़ रुपए की है.