अमिताभ बच्चन ने बर्थडे पर फैंस से की मुलाकात, खुद बांटे गिफ्ट्स, सामने आई तस्वीरें
सखी चौधरी | 11 Oct 2025 06:24 PM (IST)
1
अमिताभ बच्चन की ये तस्वीरें उनके मुंबई वाले बंगला जलसा की है. जहां उन्होंने अपने फैंस से मुलाकात की.
2
दरअसल एक्टर 11 अक्टूब को 83 साल के हो चुके हैं. इस मौके पर हजारों फैंस की भीड़ एक्टर से मिलने उनके घर पहुंचे थे.
3
वहीं अमिताभ बच्चन ने भी फैंस को निराश नहीं किया और घर के बाहर आकर उनसे मुलाकात की.
4
इस दौरान बिग बी ने फैंस को गिफ्ट्स भी बांटे. अब उनका ये अंदाज यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है.
5
बर्थडे के दिन अमिताभ बच्चन कूल लुक में दिखे. उन्होंने व्हाइट कलर के कुर्ते पायजामे के साथ येलो जैकेट पहनी थी.
6
बता दें कि बर्थडे के मौके पर सिर्फ फैंस ही नहीं कई सेलेब्स भी बिग बी को सोशल मीडिया के जरिए बधाई देते नजर आए.
7
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन आखिरी बार फिल्म ‘कल्कि’ में नजर आए थे. फिल्म में उनके साथ प्रभास और दीपिका पादुकोण थे.