Unstoppable At 80: इस उम्र में भी साल में 5 फिल्में कर रहे हैं अमिताभ बच्चन, कोई रही सुपरहिट तो कोई हुई फ्लॉप
अमिताभ बच्चन, आज के समय में भी किसी युवा एक्टर से ज्यादा व्यस्त हैं और उनके पास प्रोजेक्ट्स की भरमार है. आपको जानकर हैरानी होगी कि टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति और एड्स के अलावा इस साल अभी तक उनकी 4 फिल्में रिलीज हो चुकी हैं और पांचवी फिल्म रिलीज के लिए तैयार है.
अमिताभ बच्चन की फिल्म ऊंचाई इस शुक्रवार यानी 11 नवंबर को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में उनके साथ अनुपम खेर, नीना गुप्ता, परिणीति चोपड़ा जैसे कई सेलेब्स नजर आ रहे हैं. ऊंचाई की रिलीज से पहले हम आपको बिग बी की बकेट लिस्ट के बारे में बता रहे हैं.
बिग की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो इनमें बिग बजट साइंस फिक्शन फिल्म प्रोजेक्ट-के है. इसमें अमिताभ, प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. यह फिल्म अगले साल 2023 में रिलीज होने का इंतजार कर रही है.
अमिताभ की बकेट लिस्ट में 'आंखें 2' भी शामिल है. यह निर्देशक विपुल शाह निर्देशित आंखें (2002) का सीक्वल होगी. इस फिल्म में अक्षय कुमार की जगह अरशद वारसी और सुष्मिता सेन की जगह इलियाना ले सकती हैं.
बिग बी,टाइगर श्रॉफ और कृति सनोन स्टारर फिल्म 'गणपथ' में भी नजर आएंगे. एक विकास बहल निर्देशित है और जैकी भगनानी द्वारा निर्मित फिल्म सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है.
इससे पहले इसी साल अक्टूबर में अमिताभ बच्चन की रश्मिका मंदाना के साथ फिल्म 'गुडबाय' रिलीज हुई थी. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई.
इसी साल सितंबर में अमिताभ बच्चन, अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आए. फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट क्रमशः शिव और ईशा की मुख्य भूमिकाओं दिखाई दिए. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई.
अप्रैल में अमिताभ बच्चन एक बार फिर अजय देवगन के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आए. अप्रैल में उनकी फिल्म 'रनवे 34' रिलीज हुई. फिल्म को क्रिटिक्स ने तो काफी पसंद किया लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये नाकामयाब रही.
मार्च में अमिताब बच्चन की फिल्म 'झुंड' भी रिलीज हुई थी. ये फिल्म एक खास सोशल मैसेज के साथ कि कैसे युवा पीढ़ि को खेल के जरिए ड्रग्स जैसे साइलेंट किलर से बचाया जा सकता है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो खास नहीं चली लेकिन ओटीटी पर रिलीज के बाद इसे काफी सफलता मिली.