Shweta Bachchan Story: सुपरस्टार्स की बेटी होने के बावजूद उधार लेकर खर्चा चलाती थीं श्वेता! मां पर लगा चुकी हैं ये आरोप
अपनी बेटी नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट शो ‘व्हाट द हेल नव्या’ में श्वेता बच्चन ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई हैरान कर देने वाले खुलासे किए थे.
श्वेता ने बताया था कि, “मुझे मां ने कभी फाइनेंनसिस मैनेज करना नहीं सिखाया..अगर वो मुझे इसके बारे में कुछ बता देतीं तो मुझे अभिषेक बच्चन से स्कूल में पैसे उधार नहीं मांगने पड़ते. उस वक्त मेरा पैसों के साथ रिश्ता ही बहुत खराब रहा है..हालांकि आज भी घर में नव्या ही फाइनेंनसिस मैनेज करती हैं”
इसके अलावा श्वेता ने ये भी बताया था कि, निखिल नंदा से शादी के बाद उन्होंने दिल्ली में एक किंडर गार्डन में असिस्टेंट टीचर की नौकरी की थी.
आपको बता दें कि श्वेता के पति निखिल नंदा राज कपूर की बेटी रितु नंदा के बेटे हैं. जिन्होंने इंडस्ट्री में ना आकर बिजनेस शुरू किया. श्वेता और निखिल के दो बच्चे नव्या नवेली नंदा और अगस्त्य नंदा है.
श्वेता भले ही फिल्मों से दूर रही हों, लेकिन वो एक फेमस राइटर हैं. साथ ही वो MXS नाम से खुद का फैशन लेबल भी लॉन्च कर चुकी हैं.