किस जाति के हैं अमिताभ बच्चन? जया बच्चन से शादी के टाइम पंडित ने किया था ड्रामा
जया बच्चन के पिता और मशहूर लेखक तरुण कुमार भादुड़ी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि 70 के दशक में वो अमिताभ से पहली बार मिले थे. ये वही दौर था जब उनकी बेटी जया बच्चन उन्हें डेट कर रही थीं.
डेटिंग के कुछ समय बाद अमिताभ ने जया से शादी की बात उनके परिवार को फोन पर बताई.
ये एक सीक्रेट शादी थी तो भादुड़ी परिवार शादी में शामिल होने भोपाल से बॉम्बे पहुंच गए. लेकिन शादी में बंगाली पंडित ने कई दिक्कतें खड़ी कर दी थीं.
इस बारे में तरुण कुमार भादुड़ी ने कहा था, मैं नास्तिक हूं, लेकिन मेरी पत्नी नास्तिक नहीं है. उसने ज़ोर देकर कहा कि यह एक बंगाली शादी होनी चाहिए.
उन्होनें बताया, बंगाली पंडित जिन्हें बड़ी मुश्किल से ढूंढा गया था, उन्होंने पहले तो एक बंगाली ब्राह्मण जया और एक नॉन -बंगाली नॉन -ब्राह्मण अमित के बीच शादी करवाने का विरोध किया.
बहुत परेशानियों के बाद, इसे सुलझा लिया गया. अमित ने बिना किसी को नाराज किए सभी रस्में पूरी कीं, और सेरेमनी अगली सुबह तक चलती रहीं. उसने पूरी ईमानदारी से वह सब किया जो उसे करने के लिए कहा गया था.
अगले दिन, दोनों ने लंदन के लिए रवाना हुए. उनके लौटने पर मैंने भोपाल में एक वेलकम सेरेमनी की और अमित ने फिर वही किया जो उसे करने को कहा गया. इस तरह अमिताभ और जया बच्चन की शादी हुई.