जब 21 साल छोटी एक्ट्रेस ने अमिताभ बच्चन संग दिए थे इंटीमेट सीन, फिल्म देखने के बाद शर्म से लाल हो गई थी अभिनेत्री
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं मीनाक्षी शेषाद्री हैं. मीनाक्षी ने अमिताभ बच्चन संग 1988 में आई फिल्म गंगा जुमना सरस्वती में काम किया था.
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और मीनाक्षी शेषाद्री से बीच इंटीमेट सीन फिल्माया गया था जो काफी चर्चा में रहा था.
दरअसल फिल्म के एक सीन में मीनाक्षी शेषाद्री कोल्ड शॉक के कारण बेहोश हो जाती हैं.
इस दौरान फिल्म में अमिताभ बच्चन और मीनाक्षी के बीच इंटीमेट सीन फिल्माय़ा गया था.
बाद में मीनाक्षी ने सुपरस्टार संग अपने इंटीमेट सीन को लेकर अपना रिएक्शन दिया था. मीनाक्षी ने कहा था कि वे फिल्म में उस सीन को देखने के बाद शर्म से लाल हो गई थीं.
मीनाक्षी ने कहा थी कि इस तरह का सीन यूनिट और कैमरे के सामने शूट करना बेहद मुश्किल होता है. इसके लिए काफी हिम्मत जुटानी पड़ती है.
बता दें कि फिल्म में अमिताभ और मिनाक्षी की रोमांटिक केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास परफॉर्म नहीं कर पाई थी.
मनमोहन देसाई के डायरेक्शन में बनी गंगा जमुना सरस्वती में अमिताभ बच्चन और मीनाक्षी शेषाद्री के अलावा जया प्रदा, मिथुन चक्रवर्ती और अमरीश पुरी ने अहम रोल प्ले किया था.