इस फिल्म प्रोड्यूसर की दिवाली पार्टी में Amitabh Bachchan और Hrithik Roshan ने सजाई महफिल, देखें Inside तस्वीरें
Amitabh Bachchan And Hrithik Roshan Diwali Party: बीते दिनों से बॉलीवुड में दिवाली (Diwali) का जश्न शुरू हो चुका हैं. कई सितारे अपने घर प्री-पार्टी की महफिल सजा रहे हैं, जहां कई बॉलीवुड सेलेब्स का जमावड़ा देखने को मिल रहा है.
अब ये महफिल बॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर आनंद पंडित (Anand Pandit) के घर सजी. इन्होंने दिवाली पार्टी का आयोजन किया, जहां कई सितारों की शिरकत हुईं.
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और हैंडसम हंक कहे जाने वाले ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) भी इस पार्टी में शरीक हुए.
अमिताभ बच्चन इस दौरान ट्रेडिशनल लुक में नजर आए. उन्होंने रंग-बिरंगा कुर्ता और व्हाइट पयजामा पहना हुआ था.
ये कुर्ता-पायजामा अमिताभ बच्चन पर काफी सूट कर रहा था और इस लुक में वो काफी जच रहे थे.
अमिताभ बच्चन के पार्टी में शामिल होने के थोड़ी देर बाद ऋतिक रोशन ने एंट्री की.
ऋतिक इस दौरान कैजुअल लुक में पहुंचे. वो जींस के साथ ब्लैक टी-शर्ट और ब्लैक जैकेट पहने नजर आए.
साथ ही ऋतिक ने ऑरेंज सनग्लासेस और कैप भी कैरी हुआ था. इस कैजुअल वियर में हमेशा की तरह ऋतिक काफी हैंडसम दिखे.